Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the redux-framework domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/shreekrishnaesta/domains/shreekrishnaestates.co.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the slick-popup domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/shreekrishnaesta/domains/shreekrishnaestates.co.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/shreekrishnaesta/domains/shreekrishnaestates.co.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
यमुना अथॉरिटी की आवासीय स्कीम के ड्रॉ में शामिल होने वालों की आज जारी होगी लिस्ट, ऐसे देखें - Discover your Dream Home with Shree Krishna Estates
preloader

यमुना अथॉरिटी की आवासीय स्कीम के ड्रॉ में शामिल होने वालों की आज जारी होगी लिस्ट, ऐसे देखें


ग्रेटर नोएडा: यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) की आवासीय स्कीम में आवेदन करने वाले लोगों में जिनके आवेदन फॉर्म ड्रॉ में शामिल होंगे, उसकी लिस्ट आज जारी की जाएगी। अथॉरिटी की वेबसाइट yamunaexpresswayauthority.com पर यह लिस्ट होगी। 18 अक्टूबर को इस योजना का ड्रॉ निकाला जाएगा। आपका आवेदन फॉर्म ड्रॉ में शामिल हो रहा है या नहीं यह आज जारी होने वाली लिस्ट में चेक कर सकते हैं। करीब 10 हजार से ज्यादा फॉर्म इस ड्रॉ से बाहर हो सकते हैं। इनमें करीब साढ़े नौ हजार फॉर्म प्लान-2 और प्लान-3 (किश्तों में पेमेंट का विकल्प भरने वाले) भरने वाले ड्रॉ से बाहर होंगे और करीब 500 फॉर्म विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हो सकते हैं।

यमुना अथॉरिटी ने जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पास आवासीय प्लॉटों की स्कीम निकाली है। इसमें 1184 प्लॉटों के लिए एक लाख 40 हजार 750 लोगों के आवेदन आए हैं।

पेमेंट प्लान के दिए थे तीन विकल्प
इस स्कीम में आवेदन करने वालों के पेमेंट प्लान के तीन विकल्प दिए गए थे। इनमें प्लान-1 एकमुश्त पैसा देने का था। इसमें ड्रॉ में प्लॉट निकलने पर 60 दिन के अंदर एकमुश्त पैसा अथॉरिटी को देना होगा। प्लान-2 और प्लान-3 के विकल्प 3 से 5 पांच साल की किश्तों में पेमेंट करने का विकल्प है। साथ ही अथॉरिटी ने शर्त लिखी थी कि प्लान-2 और प्लान-3 के आवेदकों को ड्रॉ में तभी शामिल किया जाएगा जबकि प्लान-1 भरने वाले आवेदकों की संख्या कम होगी। अब स्थिति यह है कि स्कीम में करीब एक लाख 30 हजार लोग प्लान-1 भरने वाले हैं। इस वजह से प्लान-2 और प्लान-3 के आवेदकों का ड्रॉ से बाहर होना तय माना जा रहा है।

प्लान-1 भरने वालों में करीब 500 आवेदन फॉर्म के रिजेक्ट होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इनमें कुछ ऐसे हैं जिन्होंने किसान कोटे में फॉर्म भरा है और वह किसान नहीं है। कुछ में पहले से प्लॉट आवंटी लोगों ने फॉर्म भर दिया है। नियम यह है कि अथॉरिटी की प्लॉट स्कीम का लाभ एक बार उठाने के बाद दूसरी बार आवेदन नहीं किया जा सकता। इसके अलावा कुछ लोगों के आवेदन अन्य कुछ कारणों से रिजेक्ट हो सकते हैं।

ड्रॉ का देखा जा सकेगा लाइव प्रसारण
आज जो फाइनल लिस्ट जारी होगी उसका ड्रॉ 18 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा में पी-3 सेक्टर के कम्युनिटी सेंटर में होगा। इसका लाइव प्रसारण यमुना अथॉरिटी की वेबसाइट व कुछ स्थानीय न्यूज पोर्टल पर किया जाएगा। 18 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से यह मैनुअल ड्रॉ शुरू होगा। लोग मौके पर जाकर भी ड्रॉ की प्रक्रिया देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

User Login

Lost your password?

Enquiry Now


    STILL NOT SURE WHAT TO DO?

    We are glad that you preferred to contact us. Please fill our short form and one of our friendly team members will contact you back.


      X
      Enquire Now